ऋषिकेश में होगा शहीद अजय रौतेला का अंतिम सँस्कार,
ऋषिकेश 18 अक्टूबर उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है… पुँछ में चल रहे आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड ने अपना एक और लाल खो दिया है। आपको बता दें रौतेला मूल रूप से टिहरी के नरेंद्रनगर ब्लाक के रामपुर खाड़ी गांव निवासी है। इन दिनों वे अपने परिवार के साथ देहरादून के क्लेमनटाउन इलाके में रह रहे थे । जानकारी के अनुसार रौतेला अपने पीछे परिवार में तीन बेटे और पत्नी छोड़ गए है। पुंछ में चल रही मुठभेड़ में उत्तराखंड से कुछ शहादतें पहले भी हुई है, जम्मू के पूंछ जिले के नाढ़खास में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में 17 गढ़वाल राइफल के दो जवान टिहरी गढ़वाल के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगीऔर चमोली के राइफलमैन योगंबर सिंह शहीद हो गए थे। गत शनिवार को दोनों शहीदों का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया गया था। जहां सैन्यी सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास पर भेजा गया। सूबेदार अजय रौतेला की सहादत की खबर से उनके पूरे गाँव में शोक की लहर है.. पिछले 2 दिन से अत्यधिक वर्षा एवं मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए ऋषिकेश तहसील प्रशासन ने मुक्ति धाम सेवा समिति ऋषिकेश को निर्देश दिया है की शहीद अजय रौतेला का अंतिम संस्कार आज 18 अक्टूबर दोपहर 2:30 बजे मुक्तिधाम चंद्रेश्वर घाट ऋषिकेश पर होगा इस संबंध में मुक्ति धाम सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने तत्काल घाट पर सफाई एवं एक टीनशेड शहीद के संस्कार के लिए रिजर्व कर दिया है साथ ही नगर निगम ऋषिकेश को भी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए मेयर अनीत मंमगाई के माध्यम से सूचित कर दिया गया है आपको बता दें शहीद अजय सिंह रौतेला के चाचा जबर सिंह रौतेला ऋषिकेश आईडीपीएल में निवास करते हैं