शहादत::जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की नापाक हरकत से उत्तराखंड का लाल शहीद।
देहरादून,27 नवंबर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन के दौरान उत्तराखंड का लाल सूबेदार स्वतंत्र सिंह शहीद हो गए। शहीद जवान पौड़ी जिले के ओड़ियारी गांव के निवासी हैं। वे 16 गढ़वाल राइफल में सूबेदार थे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद जवान स्वतंत्र सिंह को श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस व शौर्य का परिचय देने वाले सैन्य धाम के हमारे वीर शहीद को कोटिशः नमन। एक ओर जहां हमें शहीद की शहादत पर गर्व है। वहीं, उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें। राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ है।