कोटद्वार मदरसे में तामील लेने जाती महिला से मौलवी ने किया शारीरिक यौन शोषण ।
कोटद्वार – बताते हैं कि ग्रास्टनगंज निवासी एक महिला ने ग्रास्टनगंज स्थित मदरसे के एक कारी (अध्यापक) और उसके लकड़ी पड़ाव निवासी साथी तथा एक अन्य युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप लगाया। मदरसेे के कारी का साथी लैंसडौन में मोअज्जम बताया जाता है। महिला का आरोप है कि 5 साल पूर्व वह मदरसे में तामील लेने जाती थी और नाबालिग थी। इस दौरान कारी (अध्यापक) और उसके मोअज्जम साथी ने कई बार डरा-धमकाकर उसके साथ बनाए शारीरिक संबंध। महिला का यह भी कहना है कि कारी (अध्यापक) के मोबाइल पर उसकी अश्लील फोटो है जिसे वह मेरी ससुराल में भेजने की धमकी देकर मुझे शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर कर रहा है। महिला ने सुरक्षा की मांग की है। कोटद्वार थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया आरोपीयों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।