Friday, November 8, 2024
Latest:
देहरादून

जनक्रांति विकास मोर्चा के सदस्यों ने ड्रग्स माफियाओं के विरुद्ध देहरादून में विशाल धरना प्रदर्शन कर पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया।

देहरादून-: आज दिनांक 31.1.2021 को जनक्रांति विकास मोर्चा के सैकड़ों योद्धाओं ने मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री अमित जैन व केंद्रीय महामंत्री श्री सुरेश नेगी के संयुक्त नेतृत्व में ड्रग्स माफियाओं के विरुद्ध जनपथ शॉपिंग कांप्लेक्स बिंदालपुल पर विशाल धरना देकर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को संबोधित ज्ञापन लेने पहुंचे S.S.I थाना कोतवाली श्री आर भट्ट द्वारा प्रेषित किया।

उत्तराखंड में ड्रग्स को लेकर पंजाब और मुंबई जैसे हालात बनने से पहले समाज और पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत, उत्तराखंड गठन के बाद राज्य में ड्रग्स माफियाओं ने तेज गति से अपने नेटवर्क को आगे बढ़ाते हुए स्मैक- हीरोइन – चरस गांजे को नौजवानों के बीच पहुंचाया, पुलिस की कार्यशैली भी संदेही के घेरे में आई, पृथक उत्तराखंड राज्य की अवधारणा पर प्रहार करती राष्ट्र, राज्य व समाज विरोधी ताकतें ड्रग्स माफियाओं के रूप में उत्तराखंड की संस्कृति को बदरंग कर नौजवानों के भविष्य को अंधकारमय कर रही है इन ताकतों को नेस्तनाबूद करने के लिए जनक्रांति विकास मोर्चा आप से निम्न मांग करता है।
1. ड्रग्स के विरुद्ध नौजवानों को जागरूक करने के लिए शहरी व ग्रामीण स्तर तक सेमिनार आयोजित किए जाएं।
2. देहरादून सहित राज्य में चल रहे शराब के अवैध कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाए।
3. ड्रग्स माफिया को सफाया करने के लिए समाजिक एवं राजनैतिक दलों से तालमेल स्थापित किया जाएं।
4. नशा मुक्ति केंद्रों के आधुनिकीकरण हेतु सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए। 5. भ्रष्ट पुलिस अफसरों चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए ।
6.ड्रग्स माफियाओं पर अंकुश लगाने हेतु थाने स्तर पर विशेष टीम बनाई जाए। 7. खुफिया तंत्र को मजबूत कर नारकोटिक्स विभाग को बलशाली बनाया जाए। 8. ड्रग्स माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
डी जी पी महोदय उत्तराखंड संस्कृति व नौजवानों के उज्जवल भविष्य की रक्षा के संकल्प के साथ जनक्रांति विकास मोर्चा आशा करता है कि आप श्रेष्ठ उत्तराखंड निर्माण के लिए ड्रग्स माफियाओं पर कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए राज्य को आदर्श स्वरूप प्रदान करेंगे अन्यथा भारत के लोक शाही समाज व जनहित में जनक्रांति विकास मोर्चा को आंदोलन के लिए प्रेरित करेगी।
आज धरने में शामिल होने वालों में मुख्यतः अमित जैन, सुरेश नेगी ,प्रदीप कुकरेती, श्याम सुंदर शर्मा,पी डी गुप्ता, रविंद्र प्रधान, राकेश शर्मा रोहित रावत, अंबुज शर्मा ,विराट गुप्ता, रामलाल गॉड, सोमप्रकाश मेंठानी, प्रभा डेंड्रियाल, चंद्राकर भट्ट,शाहिद खान, प्रवीण तयाल, दिनेश कुमार,जे आर शर्मा, केतन सोनकर, कौशल डबराल,अनिल कुमार ,ललित मोहन, अरुण भंडारी, संजय शर्मा ,कमल गर्ग, निजाकत अली, मुकेश मंगाई, सुशील सक्सेना, राजेश नाथ, अबरार खान, बृजमोहन डंगवाल, अंकित नेगी ,नरेंद्र चंदेल, नवनीत सेठी ,नरेश मित्तल, राकेश दिलावरी, विनोद कश्यप वीरेंद्र रावत, शक्ति कुमार,गौरव अग्रवाल, राजेन्द्र गैरोला सहित सैकड़ों की संख्या में जनक्रांति विकास मोर्चा के योद्धा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *