उत्तराखंडसामाजिक

उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन एवं मिलिट्री इक्यूपमेंट माजरी के सदस्यों ने चीन की कायरतापूर्ण हरकत से शहीद हुए भारतीय सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की

डोईवाला :-उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन एवं मिलिट्री इकुपमेंट माजरी के समस्त कार्मिकों ने चीन की कायरतापूर्ण शर्मनाक हरकत में वीर शहीद भारतीय सैनिकों की आहुति को नमन करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर मिलट्री इकुपमेंट के संचालक कमांडो विनोद कुमार एवं उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक परिषद के सदस्य कैप्टन भगत सिंह राणा जी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी उपस्थित जनों से चीन निर्मित वस्तुओं का उपयोग बंद करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि चीन विगत समय से भारत के द्वारा शांतिपूर्ण व्यवहार को हमारे देश की कमजोरी समझने की भूल ना करे ऐसी ओछी हरकतों का हमें जबाब देना भी आता है एवं सबक सिखाना भी और उसके लिये देश का शीर्ष नेतृत्व एवं हमारी सेना व हम सभी पूर्व सैनिक तथा देश की जनता पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है । मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश कंडवाल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि चीन 1962 के महावीर देश के गौरव जसवंत सिंह रावत के शौर्य को याद कर ले उसे अपनी औकात याद आ जायेगी और यह नया भारत है हम दोस्ती निभाना भी जानते हैं और दुश्मनों को जबाब देना भी । इस शौर्य श्रद्धांजलि के मौके पर कैप्टन भगत सिंह राणा , कमांडो विनोद कुमार , सेनसिंह पंवार, वेदप्रकाश कंडवाल ,दीनदयाल तिवारी , मुकेश्वर चौहान ,विक्रम भंडारी , घनानंद थपलियाल , रमेश पंवार रंजना , अंजू चौहान , अभिषेक कुमार एवं कार्मिक जन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *