*मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती ढालवाला के जंगलों से बरामद* *अर्जुन सिंह भंडारी*
ऋषिकेश-: थाना ऋषिकेश के चन्द्रेश्वरनगर से बीते दिनों एक मानसिक रूप से अवस्थ्य 23 वर्षीय युवती द्वारा बिन बताये घर से चले जाने के बाद से लगातार उसकी खोज में लगी थाना ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा युवती को ढालवाला के जंगलों से सकुशल बरामद करने में सफलता पाई है।
गौरतलब है कि बीते माह की 29 तारीख की देर शाम को धोबीघाट चन्द्रेश्वरनगर चन्द्रभागा ऋषिकेश निवासी मनोज पुत्र स्व चंद्रमा द्वारा चौकी त्रिवेणीघाट में दी तहरीर के अनुसार उनकी बहन चंदा गौड़(23) शाम साढ़े चार बजे के करीब घर से बिन बताये कहीं चली गयी है जिसके बाद से उसका कुछ पता नही चल रहा है।वादी मनोज के अनुसार उसकी बहन मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है।इस सूचना के उपरांत पुलिस द्वारा युवती के हुलिए व फोटोग्राफ के माध्यम से व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया ग्रुप में तलाश को डाला गया व कन्ट्रोल रूम को उक्त गुमशुदा के सम्बन्ध में जनपद के समस्त थानों को अवगत कराने हेतु ब्योरा अंकित करवाया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को अलग अलग जगह तैनात किया गया।
लगातार सर्च अभियान के बाद पुलिस को लापता युवती के घर से
सड़क व प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तो पुलिस को युवती लापता होने की शाम 5 बजे दिखाई दी जिसपर पुलिस द्वारा उसी सीसीटीवी के आधार पर चन्द्रभागा पुल, बस अड्डा रोड़, संयुक्त बस अड्डा, 14 बीघा पुल, सूर्यग्राम बन्धा रोड़, ढालवाला पुल तक लगभग80-100 कैमरे चैक किया गया जिनमें वह अन्तिम बार ढालवाला तक दिखाई दी।जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा युवती के परिजनों के साथ मिलकर युवती को ढालवाला के जंगलों में ढूंढने को तलाशी अभियान चलाया गया जिसपर काफी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा चन्द्रा को एक पेड़ के नीचे झाड़ियों की आड़ में सकुशल बरामद किया गया।
*कांस्टेबल संदीप ने निभाया अहम रोल*
पुलिस के अनुसार पुलिस टीम से का0 सन्दीप छाबड़ी का इस पूरे सर्च अभियान में महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनके द्वारा घटना की सूचना के बाद से ही दिन रात सीसीटीवी कैमरों को चैक कर युवती के घर से लेकर ढालवाला तक उसकी लोकेशन जांची गयी जिसके चलते पुलिस द्वारा युवती को सकुशल बरामद किया गया।