विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी झील क्षेत्र को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।।
*गंगा और उसकी सहायक नदियों में घटते जल के कारण भविष्य के हरिद्वार और प्रयाग राज के कुंभ टिहरी बांध के जल के बिना सम्भव नहीं होंगे*।
आध्यात्मिक श्रद्धा के केन्द्र बिन्दु कुंभ मेले देश और विदेश में भारतीय धर्म ध्वजा को पल्लवित और पुष्पित करते हैं।
जल के बिना कुंभ मेलों का आयोजन सम्भव नही हैं, अभी प्रयागराज में सम्पन्न हुये महाकुंभ में लगभग 70 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका टिहरी बाँध के जल की रही हैं। टिहरी बाँध से यदि जल प्रदान न किया गया होता तो महाकुंभ सफल नही हो पाता।
मायापुरी हरिद्वार में 2026-27 में कुंभ का आयोजन हो रहा है। मैं आपको अन्तर्मन से धन्यवाद देता हूँ कि विधायक श्री विनोद कण्डारी जी के अनुरोध पर आपने ढुंड प्रयाग व किलकिलेश्वर को कुंभ क्षेत्र में सम्मिलित करने हेतु आदेश किये हैं।
अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि भागीरथी-भिलंगना के संगम स्थल सम्पूर्ण टिहरी बाँध क्षेत्र को और विशेषता कोटी कालोनी को कुंभ क्षेत्र में सम्मिलित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें।