Uncategorized

7.41 करोड़ लागत से बनने वाली बहुप्रतीक्षित नोगॉव बुकुण्डी मार्ग का विधायक ऋतु भूषण खंडूरी ने किया शिलान्यास।

यमकेश्वर-:  यमकेश्वर क्षेत्र वाशियों की वर्षो पुरानी माँग नोगॉव बुकुण्डी मार्ग की मांग को विधायक ऋतु भूषण खंडूरी के अथक प्रयास से आज पूरी की गई। जिससे यहाँ के रहवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी जनों ने  दिल से विधायक ऋतु भूषण खंडूरी की धन्यवाद किया।


इस अवसर पर यमकेश्वर विधायक ऋतु भूषण खंडूरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नोगांव बुकण्डी विस्तार मोटर मार्ग की मांग काफी समय से जनता के द्वारा की जा रही थी ,2017 में जब वह विधायक बनी तो उन्होंने जनता से इस मोटर मार्ग को बनाने के लिए वादा किया था वह इस कार्य को करने के लिए तब से विशेष प्रयास कर रही थी,आज इस सड़क के कार्य सुरु होने से वह बहुत खुश है उन्होंने बताया की इस सड़क से लगभग 50 गांव को फायदा होगा, व्यापार पर्यटन और स्वरोजगार को इस सड़क बनने से काफी फायदा होगा,


जनता को कृषि बिल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आज किसान अपनी फसल को कही भी बेच सकता है, यमकेश्वर का किसान को अब ज्यादा फायदा होगा, इस नए कृषि बिल से दलालो को परेशानी हो रही है।कृषि बिल किसानों के हित मे है। एम एस पी खत्म नही हो रही है बल्कि कुछ फसलो पे एम एस पी बड़ा दी गई है, आज किसान को 6000 ₹ सम्मान निधि हर साल दिया जा रहा है।
विधायक मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया कि नोगांव बुकण्डी मोटर मार्ग की कुल लागत 7.41 करोड़ की लागत से बनेगी ओर यह रोड प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सिचाई खंड कोटद्वार के द्वारा बनाई जा रही है,ओर इस सड़क के निर्माण के साथ इसके अनुरक्षण भी अगले पांच साल तक कार्यदायीं संस्था करेगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट, जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़, मंडल अध्य्क्ष नितिन बडोला, जिला उपाद्यक्ष विक्रम सिंह रौथाण,जिला मंत्री नीरज कुकरेती,पीएमजीवाईएस,के अभियंता,मंडल महामंत्री बिजेंद्र बिष्ठ, धर्मेन्द्र बिष्ठ, सुरजीत राणा, प्रीतम राणा, सुभाष जुगलान, विजजी रावत, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, मनोज असवाल,भरत लाल, रामलाल बेलवाल, विधायक प्रतिनिधि विनोद जुगलान, सत्यपाल रावत, सतेश्वर प्रसाद जोशी, राजेश जोशी ,बुंगा प्रधान अनिता देवी,ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, छेत्र पंचायत सदस्य मीनाक्षी देवी, यशपाल असवाल, सहित के काफी स्थानिया लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *