विधायक सहदेव पुंडीर ने ग्राम तिपरपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित अभिनंदन महिला सी.एल.एफ. स्वायत्त सहकारी समिति लि. की वार्षिक आम बैठक मैं किया प्रतिभाग ।
देहरादून : 5 /सितम्बर /2024
*आयुष बडोला*
*प्रतिनिधि उत्तराखंड केसरी न्यूज़*
आज ग्राम तिपरपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित अभिनंदन महिला सी.एल.एफ. स्वायत्त सहकारी समिति लि. की वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर जी ने भाग लिया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक पुंडीर ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण आजीविका में सुधार के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समितियाँ ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने समिति की महिलाओं को प्रोत्साहित किया कि वे सामूहिक प्रयासों से अपने कार्यों को और बेहतर बनाएं और अपने क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएं।
कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने अपनी वार्षिक उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
बैठक में स्थानीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समिति की सदस्य महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।