सांसद अजय भट्ट बोले हरक पार्टी के वरिष्ठ नेता, दूर की जाएगी उनकी नाराजगी
सांसद अजय भट्ट बोले हरक पार्टी के वरिष्ठ नेता, दूर की जाएगी उनकी नाराजगी
नैनीताल। नैनीताल क्लब में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुँचे सांसद अजय भट्ट ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सक्षम और मजबूत हो रहा है। बीते छह वर्ष के भाजपा कार्यकाल में बार्डर तक सड़के ही नहीं पहुँची बल्कि सैनिकों तक हथियार और गोला बारूद आसानी से पहुँच पा रहा है। आज हमारे सैनिक ऊंची चोटियों में तैनात है। यदि जरूरत पड़ी तो देश चीन को मुंहतोड़ जवाब देगी।
विधायक हरक सिंह रावत की नाराजगी को लेकर बोले कि हरक पार्टी से वरिष्ठ नेता हैं। उनकी नाराजगी को दूर किया जाएगा। विधायक महेश नेगी प्रकरण को लेकर सांसद कतराते हुए दिखे। बोले कि मामला न्यायिक प्रकिया के अधीन है। जिसमें पार्टी कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। इसके अलावा आंतरिक तौर पर इस मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी साफ किया कि भाजपा अनुशासन में चलने वाली पार्टी है। ऐसे में यदि कोई अनुशासन तोड़ते पाया गया तो उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
महंगाई को लेकर उठे मुद्दे में सांसद बोले कि दीवाली तक सरकार 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन देने जा रही है। इसके अलावा अंत्योदय कार्ड धारकों को भी सस्ता राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। भाजपा सरकार ने आवश्यक वस्तुओं के दामों में कभी बढ़ोत्तरी नहीं की। सब्जियां के दाम इन दिनों इसलिए बढ़ रहे है क्योंकि उत्पादन कम है। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत, भानु पंत, मोहित साह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।