सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने अपने आवास पर “केदार ज्योति” का विमोचन किया
लखनऊ:- गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति, निलमथा, कैंट, लखनऊ की प्रथम स्मारिका “केदार ज्योति” का विमोचन प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी जी, सांसद (लोक सभा) के कर कमलों द्वारा आज दिनाँक 3१ जुलाई 2020 को उनके लखनऊ आवास पर किया गया | विमोचन के दौरान प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी जी के सुपुत्र श्री मयंक जोशी जी, समिति के संरक्षक श्री राजेंद्र सिंह रावत, अध्यक्ष श्री श्री धर्मवीर सिंह, मुख्य सलाहकार श्री शैलेन्द्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष श्री संदीप सिंह रावत, प्रभारी, गोमती नगर श्री जीतेन्द्र सिंह नेगी, सदस्य श्री योगेन्द्र सिंह एवं श्री जीतेन्द्र सिंह रावत मौजूद थे |
स्मारिका में उत्तराखंड के लेखन के धनी कवि एवं साहित्यकारों श्री दिनेश ध्यानी, श्रीमती गीता गैरोला, श्रीमती बीना बेंजवाल, श्री ओम प्रकाश सेमवाल, श्री हरीश कंडवाल, श्री प्रदीप रावत, श्री अनूप रावत, श्री हरीश बडोला, श्री मोहित नौटियाल, श्री संदीप गढ़वाली जी आदि के साथ साथ समिति के सदस्यों की रचनाओ संकलन किया है
स्मारिका के बिमोचन के पश्चात समिति के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश कोविड फण्ड में सहयोग हेतु प्रसंशा पत्र भी बितरित किये गये |
माननीया जी ने मुख्यमंत्री कोविड फण्ड में सहयोग धनराशि एवं समिति के द्वारा कई गरीब परिवारों को एक माह का अनाज वितरण करने के पुनीत कार्य के लिये बधाई एवं अपना आशीर्वाद प्रदान किया।