यमकेश्वर, महायोगी गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में विश्व दार्शनिक दिवस पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने छात्रो को सम्बोधित किया,
यमकेश्वर- यमकेश्वर ब्लाक में स्थित महायोगी गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी (यमकेश्वर) में आज उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा आयोजित कार्यक्रम विश्व दार्शनिक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गढवाल सांसद एंव पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0ओ0पी0एस0नेगी, डॉ एम0पी0नगवाल प्राचार्य महायोगी गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की गयी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0ओ0पी0एस0नेगी ने कहा कि आज उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय भारत ही नही विश्व के कई ऐसे संस्थानों में भी अपनी शिक्षा के माध्यम से उन लोगों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे है जिन्होने किसी कारणवश अपनी शिक्षा छोड दी है। यमकेश्वर ब्लाक में स्थित एक मात्र महाविद्यालय में हमारा अध्ययन केन्द्र खोल रखा है जिसके माध्यम से इस क्षेत्र के उन छात्रों को पढने में मदद मिलेगी जो किसी कारणवश अपनी पढाई को छोड चुके है,हम इस केन्द्र को परीक्षा केन्द्र भी बनाने जा रहे है।
गढवाल सांसद एंव पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा यह महाविद्यालय इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा का एक बडा केन्द्र होगा,तथा इसको आगे बढाने के लिए जो भी प्रयास होगा उसको पूरा करने का कार्य किया जायेगा। यमकेश्वर की विधायक ऋतु खण्डूरी ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए विगत साढे चार सालों से लगातार कार्य कर रही हूॅ, आज उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा जो कार्यक्रम किया जा रहा है उससे इस क्षेत्र के उन लोगों को भी उच्च शिक्षा से जोडा जा सकता है जो किसी कारण से अपनी पढाई पूरी नही कर पाते है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो में कार्य करने वालों को पुरस्कार दिये जिसमें विद्यादत्त रतूडी,उपाध्यक्ष महायोगी गुरू गोरखनाथ शिक्षा समिति बिथ्याणी,शान्ति प्रसाद भट्ट समाजसेवा,सुशील नौटियाल को स्वास्थ्य कर्मी, जयप्रकाश रतूडी को उत्कृट किसान, पत्रकारिता के क्षेत्र में उमाशंकर कुकरेती, गंगादेवी समाजसेवी, गेंद मेला समिति थलनदी के अध्यक्ष अनिल नेगी आदि को पुरस्कार एंव प्रमाण पत्र गढवाल सांसद,विधायक एंव उत्तराखण्ड मुक्तविश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा संयुक्त रूप् से दिया गया। इसके अतरिक्त महाविद्यालय में उत्कृट कार्य करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख दिनेश भट्ट,जिला पंचायत सदस्य उमरोली आरती गौड,ग्राम प्रधान बिथ्याणी सतेन्द्र सिंह नेगी,ग्राम प्रधान बडोली बडी अल्का देवी,ग्राम प्रधान घाईखाल चन्द्रमोहन रौथाण,पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्री महाबीर कुकरेती,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार लखेडा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष पौखाल चण्डी प्रसाद कुकरेती,अनिल रावत, डॉ राम सिंह सामन्त,डॉ उमेश त्यागी,डॉ अनिल कुमार सैनी,डॉ विनय कुमार पाण्डेय,डॉ सुनील प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज नौटियाल के द्वारा किया गया।