*SDRF उत्तराखंड पुलिस के 9वें सेनानायक के रूप में श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने कार्यभार संभाला*
राज्य आपदा प्रतिवादन बल के 9वें सेनानायक के रूप में श्री नवनीत सिंह भुल्लर (आईपीएस) ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है
श्री नवनीत भुल्लर सेनानायक SDRF इससे पहले पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के पद पर नियुक्त थे, SDRF उत्तराखंड पुलिस में श्री नवनीत सर की सेनानायक के पद पर यह प्रथम नियुक्ति जबकि SDRF में चतुर्थ नियुक्ति है। श्री भुल्लर एक बेहतरीन पर्वतारोही भी है जिनके द्वारा पूर्व में वर्ष 2015 में भागीरथी 2, एवम वर्ष 2017 में सतोपंथ शिखर का सफल आरोहण किया है वर्ष 2018 में उत्तराखंड पुलिस के मिशन एवरेस्ट अभियान के दौरान मॉन्ट्रेनियिंग टीम के डिप्टी लीडर की जिम्मेदारी श्री नवनीत सिंह भुल्लर( तत्कालीन उपसेनानायक) SDRF को दी गयी थी।
आज प्रथम कार्य दिवस पर महोदय द्वारा सभी ऑफिसर से औपचारिक परिचय लिया, सामान्य कार्यों की जानकारी ली एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।