मुस्कान एक पहल स्वयं सहायता समूह के द्वारा यमकेश्वर ब्लाक में छात्रा व छात्रो के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल रहे छात्रों को पुरुस्कार देकर किया सम्मानित,,
मुस्कान एक पहल स्वयं सहायता समूह के द्वारा हर वर्ष की तरह यमकेश्वर ब्लाक में सभी जूनियर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्कूलों के छात्र छात्राओं का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्रायोजक के रूप में किया गया इस बार इ0का0 बुधौली की छात्रा प्रथम स्थान पर रही मुस्कान एक पहल द्वारा सैमसंग का 10″टेबलेट व ट्राफी दी गई है व्दितीय स्थान पर इ0का0पोखरखाल से छात्र सुमित राणा रहे और तृतीय स्थान पर कुमारी साक्षी रावत इ0का0हीराखाल से रही इनको सैमसंग का टच स्क्रीन मोबाइल फोन दिया बाकि 12 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया।मुस्कान एक पहल स्वयं सहायता के संस्थापक जी अध्यक्ष जी कोषाध्यक्ष जी एवं कार्यकर्ता व शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र अमोली जी मौजूद रहे और भाजपा के कर्मठ कर्तव्य शील श्री नेगी जी कांडाखाल से श्री सत्या कंडवाल जी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष श्री यशपाल असवाल जी हमारे यमकेश्वर के भविष्य निर्माता गुरुजनों व अध्यापिकाओ का सहयोग काबिले तारीफ रहा है। हम अपने गुरुजनों का दिल से हार्दिक अभिनन्दन करते हैं जो लगातार हमें इस काम में अपना सौ प्रतिशत सहयोग करते रहते हैं। और यमकेश्वर के सुखद भविष्य की कामना करते हैं। आशा है सभी समाज सेवक यमकेश्वर को हर छेत्र में आगे बढाऐ मिलकर चले यमकेश्वर को गति प्रदान करने के लिए आगे आऐ हम आप सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं।