मसूरी ! बर्फबारी देखने जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों के ऊपर गिरा बोल्डर, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर,,
मसूरी। बाइक पर बर्फबारी देखने जा रहे दो युवकों पर पहाड़ से गिरा एक बड़ा पत्थर जानलेवा बन गया। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
या दुर्घटना आज सुवखोली-बुरांशखंडा के बीच घटित हुई जिसमें एक युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि या दोनों युवक अपनी मोटरसाइकिल से बर्फबारी देखने बुरांशखंडा की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान सुवखोली से सात किमी आगे अचानक पहाड़ी से टूट कर बोल्डर उनके ऊपर आ गिरा। जिसमे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे राजधानी देहरादून उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया है। दोनों की जानकारी जुटाई जा रही है।