नेशनल चैंपियन निशा दहिया ने इंस्टाग्राम पर विडियो जारी कर , कहा- मैं बिल्कुल ठीक हु।
नेशनल चैंपियन निशा दहिया ने जारी किया VIDEO, कहा- मैं बिल्कुल ठीक
रेसलर निशा दहिया की मौत नहीं हुई है, सोनीपत में किसी और प्लेयर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। उनका नाम भी निशा दहिया ही है
अंतराष्ट्रीय लेवल की रेसलर निशा दहिया सुरक्षित हैं। हरियाणा के सोनीपत में किसी और निशा दहिया की गोली मारकर हत्या की गई है। गोली मारने का कारण अभी भी अज्ञात है। पीटीआई ने पुलिस के हवाले से ये जानकारी दी है।
https://www.instagram.com/p/CWGNBcnJ4iA/?utm_medium=copy_link
हालांकि, बाद में पता चला कि अकादमी के पास जिस निशा दहिया नाम की पहलवान की गोली मारकर हत्या की गई थी वो कोई और खिलाड़ी हैं। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अकादमी में आग भी लगा दी।
एसपी सोनीपत राहुल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा, “यह निशा दहिया (गोली मारकर) और पदक विजेता पहलवान निशा दहिया दो अलग-अलग लोग हैं। पदक विजेता पहलवान पानीपत की हैं और अभी एक कार्यक्रम के लिए यूपी गई हुईं हैं।
पद्म श्री पुरस्कार मिलने के बाद ‘गूंगा पहलवान’ ने हरियाणा भवन के बाहर दिया धरना, मूक-बधिर खिलाड़ियों की उठाई आवाज
इससे पहले शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने निशा और अन्य महिला पहलवानों को सर्बिया के बेलग्रेड में अंडर-23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी थी। निशा ने 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था।
निशा दहिया राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बहुत सफल पहलवान रही हैं। उन्होंने 2014 और 2015 में कैडेट नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। निशा का पहला अंतरराष्ट्रीय पदक 2014 में आया था जब उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में 49 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने 2015 में 60 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता और 2015 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य भी जीता।