अब भाजपा विधायक गणेश जोशी ने खुद को किया सेल्फ क्वारंटीन
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं । प्रदेश की बात करें तो आंकड़ा 16 हजार पार कर चुका है । मसूरी विधायक बीते दिनों देहरादून और मसूरी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह कुछ कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में भी आए हैं लिहाजा सुरक्षा के तौर पर वह तीन दिन के सेल्फ होम क्वारंटीन में रहेंगे। वह बृहस्पतिवार से शनिवार तक होम क्वारंटीन रहेंगे। इसके बाद आगामी रविवार से जनता मिलन कार्यक्रम शुरू करेंगे।