यम्केश्वर विधायक द्वारा कुपोषित बच्चों और महिलाओं को पौष्टिक आहार व फल वितरित किये गए।
यमकेश्वर:-भाजपा के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण के द्वारा यमकेश्वर के कुनाव गांव में कुपोषित महिलाओं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार व फल वितरित किए ।
आज यम्केश्वर विधायक ने भाजपा के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत यमकेश्वर के कुनाव गांव में कुपोषित बच्चों व महिलाओं को पौष्टिक आहार फल वितरित किए गए उन्होंने इस मौके पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किस तरह से मोदी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है, मोदी जी के द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रहि है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंची है जैसे जन धन योजना के माध्यम से कोरोनॉ काल में आर्थिक मदद के जनधन एकाउंट में सरकार द्वारा मदद मिली, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिलना, अटल आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत नए रोजगार के लिए व्याज रहित ऋण, ऐसी तमाम योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुरपाल बत्रा, विधायक प्रतिनधि अश्वनी गुप्ता, गोपाल अग्रवाल,भरतलाल, मुकेश देवरानी, विजेंद्र बिष्ठ,मोहन नागर, रामजी पांडेय सहित काफी लोग मौजूद थे।