Uncategorized

ऊखीमठ ! भीरी-परकण्डी-मक्कू मोटर मार्ग पर विगत दो सप्ताह से भीरी-कुनालिया बैण्ड के मध्य भूधसाव होने से यातायात ठप

ऊखीमठ ! (लक्ष्मण सिंह नेगी)भीरी – परकण्डी – मक्कू मोटर मार्ग पर विगत दो सप्ताह से भीरी – कुनालिया बैण्ड के मध्य भूधसाव होने से यातायात ठप हो गया है! पी एम जी एस वाई द्वारा शनिवार से मोटर मार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास तो किये जा रहे, मगर लम्बा समय व्यतीत होने के बाद भी विभाग का मौन रहने से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बना हुआ है! मोटर मार्ग पर यातायात बाधित होने से ग्रामीणों को लगभग 12 किमी दूरी अतिरिक्त तय करने के बाद तहसील व जिला मुख्यालय सम्पर्क करना पड़ रहा है!

आने वाले दिनों में यदि मोटर मार्ग पर यातायात बहाल नही होता है तो ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में खाधान्न संकट गहरा सकता है! बता दे कि दो सप्ताह पूर्व भीरी – परकण्डी – मक्कू मोटर मार्ग पर भूधसाव होने से यातायात बाधित हो गया था जिससे परकण्डी, पल्द्वाणी, उथिण्ड, पैलिग, मक्कू, पावजगपुणा सहित दर्जनों तोको के ग्रामीणों का सम्पर्क मुख्य बाजार भीरी से कट गया था साथ ही तुंगनाथ घाटी के पर्यटक स्थलों में सैलानियो की आवाजाही में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी साथ ग्रामीणों को जलई – सुरसाल – कण्डारा होते है 12 किमी अतिरिक्त दूरी तय करने के बाद तहसील व जिला मुख्यालय सम्पर्क करना पड़ रहा है!

पी एम जी एस वाई द्वारा शनिवार से मोटर मार्ग खोलने की कवायद शुरू तो कर दी गयी मगर क्षेत्रीय जनता का कहना है कि विभागीय अनदेखी के कारण मोटर मार्ग पर यातायात बहाल नही हो पाया है! क्षेत्रीय जनता का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण विगत दो सप्ताह से मोटर मार्ग पर यातायात बाधित होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!

प्रधान शान्ता रावत ने बताया कि ग्रामीणों को कण्डारा होते हुए 12 किमी अतिरिक्त दूरी तय करने के बाद बासबाडा पहुंचना पड़ रहा है तथा गैर गाँव के निचले हिस्से में मोटर मार्ग का अधिकांश हिस्सा कीचड़ में तब्दील होने से राहगीरों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करने पड़ रही है!

उन्होंने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण विगत दो सप्ताह से भीरी – परकण्डी – मक्कू मोटर मार्ग पर यातायात बाधित है! प्रधान संगठन सचिव विजयपाल नेगी ने बताया कि भीरी – परकण्डी – मक्कू मोटर मार्ग पर यातायात बाधित होने से स्थानीय पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हुआ है तथा आने वाले दिनों में यदि मोटर मार्ग पर यातायात बहाल नही होता है तो क्षेत्र में खाधान्न संकट गहरा सकता है!

वही दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मोटर मार्ग के ऊपरी हिस्से से बोल्डरो के गिरने से मोटर मार्ग पर यातायात बहाल करने में भारी दिक्कतें आ रही है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *