ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की अस्पताल में मौत, ASI ने मारी थी गोली

Spread the love

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर को बचाने की हर संभव कोशिश नाकाम हो गई है। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

नई दिल्ली (एजेंसी)

उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर को बचाने की हर संभव कोशिश नाकाम हो गई है। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। दो गोली निकाली गई लेकिन तीसरी गोली सीने में फंसी हुई थी। इलाज के दौरान ही मौत हो गई।

बीजद कार्यकर्ता ने बताया कि घटना के बाद भीड़ ने हमलावर एएसआइ की पिटाई भी कर दी। पुलिस ने भीड़ से छुड़ाते हुए एएसआई को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई। घटना के बाद तुरंत मंत्री नव किशोर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

वीडियो कॉल कर बेटी से की थी बात

स्वास्थ्य मंत्री पर फायरिंग करने वाले एएसआई की पत्नी का कहना है कि मेरे पति एएसआई गोपाल दास मानसिक बीमारी और हाई बीपी से पीड़ित थे। उनका इलाज चल रहा था। पत्नी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मुझे नहीं पता कि मंत्री नबा दास से उनकी दुश्मनी थी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://stg-ecommerce.gehealthcare.com/

https:https://grupoeditorialquimerica.com/wp-includes/rtp-slot-live/

https://todopazar.com/slot-bonus/

https://junex.com/slot-bonus-100/

https://greenwichvillagevabeach.com/slot-bonus/

https://www.designerds.be/slot-bonus/

https://www.joo-ls.be/wp-includes/slot-bonus-gacor/

https://europeandemocracylab.org/wp-includes/slot-bonus/