देहरादूनहरिद्वार

देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर रायवाला में बस का एक बड़ा हादसा होते होते टला।

देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होते होते बालबाल बचा। आज दोपहर के समय एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सौंग नदी पुल की रैलिंग तोड़ते हुए नदी की ओर हवा में लटक गई। सूत्रों के अनुसार बस में 35 यात्री सवार थे । इस दौरान राजमार्ग पर दोनों ओर एक किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लग गया।
शुक्रवार दोपहर में एक प्राइवेट कंपनी की  बस देहरादून से दरभंगा बिहार जा रही थी। जब बस रायवाला के पास सोंग रिवर ब्रिज से गुजर रही थी, तभी सामने से तेज गति से एक बाइक सवार आ गया। वहीं, बस की रफ्तार भी तेज़ थी। बस चालक ने बाइक सवार को बचाने के लिए बस को तेजी से एक तरफ मोड़ा। इस दौरान अनियंत्रित हुई बस ने सौंग नदी की रेलिंग को तोड़ दिया और अगला पहिया पुल से नीचे उतरकर हवा में लटक गया।
इस घटना से बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान हाईवे पर भी जाम लग गया। करीब एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा रहा। इस दौरान घटनास्थल पर भीड़़ा इकट्ठा हो गई। इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों ने जाम के बीच जबरन आगे निकलने की कोशिश कर स्थिति को और गंभीर बना दिया।
तुरन्त इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को निकाला। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सामान्य किया जा सका। बस में 12 बच्चों समेत 35 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *