अपनी मांगों को लेकर 11सितंबर को कचहरी स्थित शहीद स्थल पर अपने को कैद करने वाले वरिष्ठ आंदोलनकारी बी एल सकलानी जी का निधन ।
देहरादून बीते 11सितम्बर को खुद को शहीद स्थल स्थित प्रार्थना घर में खुद को कैद करने वाले आंदोलनकारी अब इस दुनिया में नही रहे। आपको बताते चलें कि शुक्रवार को बीएल सकलानी ने आंदोलनकारियों समेत कुछ अन्य मांगों को लेकर स्वयं को हाथ में पैट्रोल लेकर कैद कर लिया था।
सकलानी को बडी सूझबूझ से सुरक्षित कोतवाली पुलिस ने निकाल लिया था। वर्ष 2004 में सकलानी ने अपने घर बहुत बडी शहीदों की याद में एक स्मृति रूपी लाइब्रेरी भी तैयार की थी।राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने राज्य आंदोलनकारी श्री हरीश पाठक जी के हवाले से बताया कि सकलानी को देर रात हृदय में समस्या के कारण अस्पताल लाया गया था। जहाँ उपचार के दौरान उन्होने दम तोड दिया। इस सूचना से आंदोलनकारियो में शोक की लहर फैल गई है।