राज्य स्थापना दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह कचहरी स्थित शहीद स्मारक जाकर राज्य आंदोलनकारियों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि,
देहरादून:-कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह शहीद स्मारक गए और राज्य आंदोलनकारियों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह अपने साथी नेताओं कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप महामंत्री नवीन जोशी शहर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनीष नागपाल,युवा कांग्रेस महासचिव संदीप चमोली व महेश जोशी आदि नेताओं के साथ आज देहरादून में कचहरी स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक गए व राज्य स्थापना के अवसर पर दिवंगत शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की ।
यह जानकारी देते हुए धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि इस मौके पर उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियो के सपने पूरे नहीं हो जाएंगे कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा काण्ड, मसूरी और खटीमा कांड के दोषियों को सजा ना मिलने पर दुख जताते हुए कहा कि सभी दल उन लोगों को सजा ना दिलाने में सम्मिलित रूप से दोषी हैं और इसके लिए विशेषज्ञ अधिवक्ताओं का एक दल बनाया जाना चाहिए। जिससे कि एक समयबद्ध कार्यक्रम के तहत न्यायालयों से दोषी लोगों को सजा दिलाई जा सके ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य के विकास को शहीदों के सपनों के अनुरूप ले जाने को प्रतिबद्ध है और जैसे ही राज्य में कांग्रेस की सरकार आएगी गैरसैंण को शहीदों के सपनों के अनुरूप स्थाई राजधानी बना दिया जाएगा।उन्होंने बाकि बचेराज्य आन्दोलनकारियों की मांग को
पूर्णत: जायज ठहराया।इस मौके पर उन्होंने राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के दो पूर्व अध्यक्षों धीरेन्द्र प्रताप और रविंद्र जुगरान के साथ शहीद स्मारक पर मौजूद कई राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया।