प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर नवसृजित भाजपा दुगड्डा मण्डल द्वारा मिष्ठान एवं फलों का वितरण कर साथ ही फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया।
‘सेवा सप्ताह‘
आज दिनांक 17-09 -2020 को विश्व के सर्वश्रेष्ठ राजनेता भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री परम् आदरणीय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर नवसृजित भाजपा दुगड्डा मण्डल द्वारा मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया गया साथ ही आँवले व नीम के पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया ।
तदुपरान्त मण्डल के वरिष्ठ जनों द्वारा मोदी जी की विकास यात्रा पर चर्चा की गई इस शुभअवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बृजमोहन उनियाल जी मण्डल महामंत्री श्री राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल जी मण्डल महामंत्री श्री जितेन्द्र खरक्वाल जी नगरपालिका परिषद दुगड्डा की समानित नगर अध्यक्षा श्रीमती भावना चौहान जी पुरातन कार्यकर्ता पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री राधेश्याम अग्रवाल जी पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री ताजवर सिंह नेगी जी पूर्व मण्डल अध्यक्ष दुगड्डा नगर श्री अशोक गोयल जी सभासद श्री दीपक ध्यानी जी सभासद श्रीमती आशादेवी जी पूर्व प्रधान सरुडा -सकाळी श्री बीरेंद्र सिंह नेगी जी श्री भीमचन्द्र धुलिया जी हेमचन्द्र जी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी जी युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अंजुल शर्मा जी श्री विक्रम सिंह जी श्री सुधीर चन्द्र अग्रवाल जी जय डबराल जी मुकेश जुयाल जी एवं अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
।।जितेन्द्र खरक्वाल भाजपा मण्डल महामंत्री दुगड्डा।।