जोशीमठ -मारवाड़ी मार्ग पर बुलेट सवार दो युवकों को ट्रक चालक ने रौंदा, SDRF फोर्स के जवान देवदूत बनकर आये सामने,
जोशीमठ चमोली: आज दिनांक 9 नवम्बर को जब बलदौडा वाहन दुर्घटना में लापता व्यक्तियों की तलाश में गयी sdrf टीम वापस पोस्ट जोशीमठ वापस आ रही थी, तो रास्ते में मारवाड़ी- जोशीमठ के मध्य sdrf वाहन के आगे चल रहे एक ट्रक से दूसरी ओर से आ रहे 02 बाइक सवारों की सीधे टक्कर हुई,
दुर्घटना में दोनो सवार ट्रक से टकराकर गम्भीर रूप से घायल होकर सडक पर गिरे, SDRF टीम द्वारा बिना देरी किए दोनों घायलों को तत्काल एक प्राइवेट वाहन में रखकर तुरंत CHC JSM लाकर इमरजेन्सी में दाखिल किया ।साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।
नाम घायल –
01.पंकज s/o.चन्डीलाल उम्र 22 वर्ष R/O. पान्डुकेश्वर।
02.अक्षित पंवार R/O. गोविन्द घाट।