नई दिल्ली

सोशल मीडिया में अपनी मौत की खबर पर इस तरह ट्वीट किया हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने स्वस्थ और जिन्दा हु , ओर इसी धरती से बोल रहा हूँ

खूब स्वस्थ और जिन्दा हु , ओर इसी धरती से बोल रहा हूँ :  हास्य कवी सुरेंद्र शर्मा

मैं मरना नहीं चाहता, बड़ी महंगी ये जिंदगी है… लिखने वाले कवि सुरेंद्र शर्मा के निधन की खबर गलत है. असल में कुछ मीडिया में इसकी खबर आई. जिसके बाद खुद सुरेंद्र शर्मा ने इस बारे में सोशल मीडिया में जानकारी दी.

मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर शर्मा की आज मौत का समाचार प्रसारित होने के बाद पंजाब के सिंगर्स और उनके फेन्स के बीच शोक की लहर दौर पड़ी. पंजाब के म्यूजिक इंडस्ट्री में मशहूर सिंगर मूसेवाला की जघन्य हत्या से अभी उनके लाखों फेन्स उभर नहीं पाए थे की यह दूसरी खबर ने सबको सदमे में डाल दिया. जैसे ही पंजाब के गायक और संगीतकार सुरिंदर की खबर चली वैसे की सोशल मीडिया में लोगों ने मशहूर हास्य कवी   सुरेंद्र शर्मा की फोटो के साथ उनके दिवंगत होने की खबर चला दी. नतीजतन ये खबर वायरल जो गयी और चंद मिनटों में सुरेंद्र शर्मा हास्य कवी की खबर पूरी दुनिया में फ़ैल गयी.उनके घर दनादन फ़ोन आने लगे, संवेदनाये व्यक्त की जाने लगी . जब हास्य कवी की इसकी भनक लगी उन्होंने जल्द ही अपना वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया और कहा की भाइयों में सुरिंदर शर्मा अभी जिन्दा हूँ इसी दुनिया से बोल रहा हूँ. वो डेथ किसी पंजाबी सिंगर सुरिंदर जी की हुई है मेरी नहीं , मैं उनकी दुखद मृत्यु पर अपनी संवेदनाएं प्रेषित करता हूँ और ईश्वर से उनकी शांति की प्रार्थना करता हूँ. सोशल मीडिया में दरअसल लोगों में जल्दबाज़ी में श्रेय हासिल करने की होड़ लगी रहती है . वे किसी खबर की विश्वसनीयता को नहीं परखते, बस समाचार फैलाकर कर मृत्यु को भी भुनाने की कोशिश करते हैं जो की एक बेहद गैरजिम्मेदाराना कृत्य है , हम सभी को इस जल्दबाज़ी से बचना चाहिए . इस प्रकार की अविश्वसनीय खबर से समाज में गलत सन्देश जाता है.

 सुरेंद्र शर्मा अभी जिंदा हैं

Surendra Sharma : सुरेंद्र शर्मा भारत के लोकप्रिय हास्‍य कवि हैं. उनका जन्‍म 29 जुलाई 1945 को हरियाणा के नांगल गांव में हुआ. वह कॉमर्स से ग्रेजुएट हैं. उन्‍हें पद्मश्री भी मिल चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *