गांधी जयंती के अवसर पर सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया,,
देहरादून-: दिनांक 2 अक्टूबर 2021 गांधी जयंती के अवसर पर सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया.
स्वच्छ भारत अभियान हमारे राष्ट्र का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध मिशन बन चुका है भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किया गया स्वच्छ भारत मिशन महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का एक सफल प्रयास है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांधी जयंती के अवसर पर सीएसआइइआर आई आई पी ने स्वच्छता दिवस मनाया.
डॉक्टर जी डी ठाकरे ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी बच्चों और उनके अभिभावकों तथा गूंज के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और बच्चों को गांधी जयंती और स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी दी. डॉ सुमन लता जैन ने अपशिष्ट पृथक्करण तथा प्रबंधन पर बच्चों के साथ वार्ता की तथा उन्हें गीले और सूखे कचरे को अलग करने के महत्व के बारे में बताया. इस अवसर पर आईआईपी परिसर के कुछ बच्चों ने भी गांधी जयंती तथा स्वच्छ भारत मिशन पर अपने प्रेरक और उत्साह पूर्ण विचार प्रस्तुत किए सुश्री वत्सला प्रतिनिधि गूंज ने संस्थान में आयोजित दान उत्सव शिविर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया गूंज प्रत्येक वर्ष विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 1 सप्ताह के लिए दान शिविर का आयोजन करता है. इस अवसर पर बच्चों के लिए कुछ खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था.
सभी बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में अत्यधिक उत्साह के साथ भाग लिया डॉ. अंजन रे, निदेशक, आईआईपी द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए. इसके उपरांत परिसर में स्वच्छता अभियान प्रारंभ हुआ जिसमें बच्चों के साथ संस्थान के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा यह शपथ ली कि अपने पर्यावरण अपने परिसर को हरा-भरा बनाए रखेंगे. अभियान के अंत में डॉ. अंजन रे निदेशक आईआईपी ने बच्चों को पर्यावरण के बारे में तथा आईआईपी परिसर मे पाई जाने वाली विभिन्न तितलियों अन्य पशु – पक्षियों के बारे में जानकारी दी और बच्चों को उनके संरक्षण के लिए आगे आने के लिए कहा. डॉक्टर जी डी ठाकरे द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह समारोह संपन्न हुआ. श्री सोमेश्वर पांडेय ने इस कार्यक्रम का मंच संचालन किया. डॉ सुमन लता जैन, श्री देवेंद्र राय, श्रीमती अंजलि भटनागर , श्री पंकज भास्कर, श्री रमेश जोशी तथा संस्थान के स्वच्छता प्रभाग के सहकर्मियों एवं कैंटीन कर्मचारियों ने इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाया.