*राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय जोलीग्रांट सहित SDRF की विभिन्न पोस्टों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर याद किया*
आज दिनाँक 02 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में श्रीमान सेनानायक महोदया श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा राष्ट आदर्श महापुरुष महात्मा गांधी और स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए , इस दौरान ध्वज तले रघुपति राघव राजा राम की धुन से भी परिसर गुंजायमान रहा।
सेनानायक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में SDRF परिवार के सदस्यों को ग़ांधी जी के सत्य अहिँसा के पथ पर अग्रसर रहते हुए कर्तव्य निर्वहन हेतु प्रोत्साहित किया, एवमं सशक्त भारत के निर्माण में बापू के सर्वस्व त्याग को याद किया साथ ही समाज के हित में पूर्ण सजग और प्रतिबद्ध, देश के स्वाभिमान के लिए सतत सतर्क और संकल्पित एवं राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक पुरूष, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शों को अपने नैतिक जीवन मे आत्मसात करने पर बल दिया।
उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात SDRF परिवार के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वाहिनी परिसर एवम करीब स्थलों में स्वच्छ्ता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। उच्च तुंगता क्षेत्रों जैसे श्री केदारनाथ, श्री बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, धारचूला, कपकोट, आदि दुर्गम स्थानो पर भी SDRF द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर चित्रों में पुष्प अर्पित कर महापुरुषों के पथ आदर्शों को याद मनाया गया , एवमं पोस्ट परिसर के साथ ही निकटम स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया।