पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं/आश्रितों हेतु व्यवसायिक कोर्सेज हेतु प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति 2020-21 के आनलाईन आवेदन सुरु । जानिए कैसे आवेदन करना है।
देहरादून दिनांक 16 अक्टूबर 2020 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.के कौशिक ने अवगत कराया है कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं/आश्रितों हेतु व्यवसायिक कोर्सेज हेतु प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति 2020-21 के आनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.Ksb.gov.in पर आरम्भ हो चुकी है, जिसमें प्रतिवर्ष 5500 छात्र/छात्राओं का चयन होता है। इस योजना के अन्तर्गत छात्र हेतु रू0 2500/- प्रतिमाह और छात्रा हेतु रू0 3000/- प्रतिमाह (वर्षभर में) अनुदान दिया जाता है। इच्छुक अभ्यर्थी पूरी जानकारी और आवेदन भरने की प्रक्रिया उक्त वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
आॅनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त आवेदन पत्र, समस्त स्कैण्ड दस्तावेज मूल दस्तावेजों सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देहरादून की अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करना अति आवश्यक है, अन्यथा आनलाईन भरा गया आवेदन पत्र मान्य नही होगा और पूरी जवाबदेही आवेदनकार्ता की होगी। आनलाईन आवेदन करने सहित समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 है।