ऑनलाइन पिज्जा मंगाना पड़ा भारी, 55 हज़ार निकाले खाते से।
देहरादून। ऑनलाइन पिज्जा मंगाना एक महिला को भारी पड गया। डोमिनो से ऑनलाइन पिज्जा मंगवाने के चलते महिला ठगी का शिकार हो गयी और 5५ हजार रूपये गंवा बैठी। ठगों ने उससे खाते और एटीएम की डिटेल हासिल कर उसके खाते से यह रकम निकाल ली। पीडि़ता की शिकायत के बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धर्मपुर निवासी सुधा चौकियाल ने शिकायत देते हुए पुलिस को बताया कि चार फरवरी को रात करीब नौ बजे वह बच्चों के लिए डोमिनो से पिज्जा आर्डर कर रही थी। इसी दौरान उसे एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से कॉल आई। कॉलर ने उनसे कहा कि वह पिज्जा आर्डर करने के लिए उनके द्वारा भेजे गए एसएमएस /लिंक में अपने खाते और एटीएम की डिटेल दर्ज करें। कॉलर पर विश्वास कर उन्होंने ऐसा कर दिया। जिसके बाद अलग अलग कुल 3 ट्रांजेक्शन में उनके खाते से कुल 5५ हजार रुपये ऑनलाइन निकल गए। खाते से रकम निकलने की जानकारी होने पर उन्होंने अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवा दिया। पुलिस को शिकायत देते हुए सुधा ने अपने खाते की डिटेल और ठगों के फोन नम्बर भी पुलिस को दिए