ऑपेरशन सत्य-10.3ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार* *अर्जुन सिंह भंडारी*
*ऑपेरशन सत्य-10.3ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार*
*अर्जुन सिंह भंडारी*
देहरादून-: समस्त दून में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दून पुलिस द्वारा लगातार कुशलतापूर्वक युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने को कार्य कर रही है।
इस क्रम में कल रायवाला थाना अंतर्गत थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिस दौरान उनके द्वारा थानाक्षेत्र अंतर्गत खाण्डगांव पुलिया में एक मोटरसाईकल संख्या UK14G 1859 सवार कपिल पंवार पुत्र सरोप सिंह निवासी बहुगुणा मार्ग ढालवाला मुनी की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल को 5.8 ग्राम स्मैक व चेतन पंवार पुत्र सोबन सिंह निवासी निकट पोस्ट ऑफिस ढालवाला मुनी की रेती,जनपद टिहरी गढ़वाल को 4.5 ग्राम स्मैक, कुल 10.3 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वह दोनों ही नशे के आदि है व शौक पूरे करने के लिए हरिद्वार के भगवानपुर व रुड़की क्षेत्र से सस्ते दामों पर स्मैक खरीद कर मुनि की रेती ऋषिकेश के कैंपिंग एरिया में स्मैक पीने वाले व्यक्तियों तथा शिक्षण संस्थानों के छात्रों को महंगे दामों पर बेचने का कार्य करते है।