यमकेश्वर घट्टुगाड मे रेत से लदा ओवर लोडिंग ट्रक सडक को तोड़ते हुए एक मकान के ऊपर गिरा
सुदेश भट्ट
यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत घट्टुगाड के समीप हेंवल नदी मे चल रहे खनन वाहनों से आये दिन क्षेत्र मे कोई ना कोई दुर्घटना सुनने को मिलती रहती है!
क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ने बताया कि भार क्षमता से अधिक लोड लेकर दिन रात हैवी ट्रक इस सडक पर तेज रफ्तार से दौडते हुये देखे जा सकते हैं! इन ट्रकों की आवाजाही से 16.2 टन भार क्षमता का घट्टुगाड मे हेंवल नदी के उपर बने पुल को भी खतरा पैदा हो गया है जिसके उपर से 25 से 30 टन वजनी ट्रक एक साथ रप्तार से गुजरते हुये देखे जा सकते हैं कई बार स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामींणो द्वारा इस गंभीर मामले को लेकर आवाज उठाई गयी है लेकिन अभी तक इसका कोई ठोस नतीजा नही निकला ।
जिसका उदाहरण आज घट्टुगाड मे रेत से लदा ओवर लोडिंग ट्रक सडक को तोडकर स्थानीय ग्रामींण बचन सिंह के मकान के उपर जा गिरा जिससे मकान क्षति ग्रस्त हो गया व एक बडी अनहोनी टल गयी, घटना के वक्त यदि घर के निवासी बाहर छत पर होते तो एक बहुत बडी घटना घट सकती थी! आज की घटना से स्थानीय ग्रामींणो व नागरिकों मे रोष व्याप्त है सुदेश भट्ट व स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जब तक क्षति ग्रस्त मकान मालिक को ट्रक या खनन संचालकों द्वारा उचित मुवावजा नही दिया जाता तब तक ट्रक को यहां से उठाने नही दिया जायेगा!
इससे पहले भी ट्रकों द्वारा पांच जगह पर सडक के पुस्ते तोडे गये हैं व घट्टुगाड मे भी गधेरे के उपर बनी पुलिया भार क्षमता से ज्यादा ट्रको की आवाजाही से जर्जर हालत मे तब्दील हो चुकी है व पुरी सडक जानलेवा गड्ढों मे तब्दील हो चुकी है! पुलिया की जर्जर हालत पर अफसोस व्यक्त करते हुये क्षेत्र पंचायत सुदेश भट्ट ने बताया कि ये पुलिया हर वक्त इन भारी वाहनों के संचालन के कारण किसी बडी अनहोनी को न्योता दे रही है यदि शीघ्र ही इस पुलिया का जीर्णोद्धार नही होता तो कभी भी इस तरह की घटना की पुनराबृत्ति हो सकती है!
समस्त स्थानीय जनता ने इस तरह के भारी वाहनों के संचालन मे पूर्ण पाबंदी लगाने की मांग की है।