IMA में पासिंग आउट परेड सम्पन्न, नेपाल के सेना अध्यक्ष ने ली सलामी
Passing out parade of IMA: देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में आज पासिंग आउट परेड आयोजित की गई, जिसमें 491 जेंटलमैन कैडेट्स ने भाग लिया। नेपाल के सेना अध्यक्ष अशोक राज सिंग्डेल ने परेड की सलामी ली। इस आयोजन के बाद भारतीय सेना को 456 नए अधिकारी और मित्र राष्ट्रों को 35 कैडेट्स मिले।
परेड के चलते चकराता रोड हाइवे पर रूट डाइवर्जन किया गया था और सुरक्षा कड़ी थी। केवल पास धारकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी। समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित थे।
#Passingout #parade #IMA #ArmyChief #Nepal #salute