कोटद्वारपौड़ी गढ़वालयमकेश्वर

पौड़ी गढ़वाल: स्यालनी अजमेर पल्ला प्रथम में शहीद ले0 कमा0 अनन्त कुकरेती स्मारक न्यास के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

 

कोटद्वार, 8 जून 2025 (रविवार): दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल स्यालनी अजमेर पल्ला 1st में आज शहीद ले0 कमा0 अनन्त कुकरेती स्मारक न्यास के तत्वावधान में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप कुमार डिमरी द्वारा किया गया।

शिविर में डॉ. राकेश जोशी ,श्री अशोक भट्ट एवं राजेन्द्र प्रसाद कुकरेती ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए बड़ी संख्या में आसपास की ग्राम सभाओं के लोगों ने शिविर में भाग लेकर इसका इसका लाभ प्राप्त किया।

स्वास्थ्य जांच में विशेष रूप से शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, तथा नेत्र परीक्षण की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई साथ ही आवश्यकतानुसार उन्हें दवाइयां एवं चश्में वितरित किये गए।

शिविर में उपस्थित पूर्व ग्राम प्रधान श्री चंडी प्रसाद कुकरेती ने इस अवसर पर बताया कि शहीद अनन्त कुकरेती स्मारक न्यास कई वर्षों से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

शिविर में डॉ श्रीकांत कुकरेती द्वारा शहीद अनन्त कुकरेती को याद करते हुए उनकी बहुमुखी प्रतिभा से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया गया

अन्त में न्यास की अध्यक्ष श्रीमती मधु कुकरेती द्वारा चिकित्सा दल एवं शिविर में सभी सहयोगकर्ताओं का आभार ब्यक्त करते हुए शिविर का समापन किया गया

कार्यक्रम में न्यास की अध्यक्ष श्रीमती मधु कुकरेती, संस्थापक श्री जगदीश प्रसाद कुकरेती, एवं अन्य पदाधिकारी – डॉ. श्रीकांत कुकरेती, श्री शशिकांत कुकरेती, श्री अखिल कुकरेती एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद कुकरेती उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *