*सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए मसीहा बने व्यक्तियों को पौड़ी पुलिस ने किया सम्मानित।*
पौड़ी : आज दिनांक 21.03.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस लाइन पौड़ी में सड़क दुर्घटनाओं या अन्य हादसों में घायलों को बचाने में आगे बढ़कर कार्य करने वालों तथा घायलों का रेस्क्यू करने (“GOOD SAMARITANS”) में पुलिस एवं प्रशासन सहयोग करने वाले व्यक्तियों को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महोदय द्वारा सड़क हादसों में घायलों को बचाने में निस्वार्थ भाव से बढ़-चढ़कर सेवाभव से अपनी हिस्सेदारी निभाने और अच्छे नागरिक का फर्ज निभाने वाले 05 व्यक्तियों (1.सतीश निवासी-क्यार्क,पौड़ी गढ़वाल 2.नरेन्द्र,निवासी- उपरोक्त 3.मनीष, निवासी-उपरोक्त 4.रामानंद चमोली निवासी-उपरोक्त व शिव सिंह नेगी, निवासी- बाड़ा, पौड़ी गढ़वाल) को प्रोत्साहित करते हुए उनका हौसला बढाया गया साथ ही सभी को ऐसे मानवीय कार्यो को करने हेतु प्रेरित किया गया।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की नागरिकों से अपीलः-*
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि आप भी अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं। जब भी कहीं कोई दुर्घटना घटित होती है और यदि आप मौके पर मौजूद रहते हैं तो आप घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल में पहुँचाकर केंद्र/राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होने के साथ-साथ मानवता का धर्म निभा सकते हैं।