*लोगो ने कहा शाबास कुम्भ मेला पुलिस*
हरिद्वार -: कुम्भ मेले की तैयारी में लगे प्रशासन हर तरह से अपनी व्यवस्था में लगा है। जिसमे पुलिस विभाग की सबसे ज्यादा अहमियत रहती है। और कुम्भ में देश विदेश से लाखों श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस को ही व्यवस्था संभालनी है। ओरअपनी जिम्मेदारी निभा भी रही है।
आज थाना कनखल शीतला माता घाट में एक स्थानीय महिला नहाते समय पाँव फिसलने से , पानी के तेज बहाव की जद में आ गयी, ओर डूबने लगी तभी उस पर घाट पर तैनात महिला कांस्टेबल लीला की नजर उस पड़ी।
जिसकी सूचना तत्काल ही शीतला माता घाट पर नियुक्त महिला कॉन्स्टेबल लीला ने दक्ष मन्दिर में नियुक्त साथियों को दी जिस पर हुई तत्काल कार्यवाही से उक्त महिला को पुलिस जनों ने सकुशल बहने से निकाल लिया व प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय रामकिशन मिशन में ले जाया गया,
तद्पश्चात महिला के परिजनों को खबर दी गयी अब महिला स्वस्थ है पुलिस टीम में एसआई सुशीला महिला कॉन्स्टेबल लीला ओर कुसुम सम्मलित थे।
उक्त घटना की स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रशंसा ओर सराहना की, एवम घायल महिला ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
महिला – तनु अरोड़ा पुत्री प्रकाश कपूर
निवासी कनखल हरिद्वार