खाई में गिरी पिकअप वाहन एक कि मौत एक गम्भीर घायल
आज दिनाँक 05 नवंबर को प्रातः समय 0750 बजे आपदा कंट्रोल रूम नैनीताल से SDRF को सूचना मिली कि हेड़ाखाल रोड पर, खनसू नैनीताल में एक महिंद्रा पिकअप (UK03CA1421) वाहन गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमे 2 लोग सवार थे। उक्त घटना में एक व्यक्ति को घायल अवस्था मे स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में ही निकाल कर अस्पताल पहुँचा दिया गया था जबकि दूसरा व्यक्ति वाहन के साथ ही लगभग 1 किमी नीचे खाई में गिरा था। SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में वाहन तक पहुँचने के पश्चात सर्चिंग की गई तो पास ही दूसरे व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया। SDRF टीम द्वारा मृतक विक्रम कोहली उम्र 30 वर्ष निवासी परेवा, चंपावत के शव को बरामद करने के पश्चात कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर राजस्व पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।