पिथौरागढ़ – भूस्खलन में लापता महिला का शव बरामद
दिनांक 17 अगस्त को पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला तहसील के ग्राम जुम्मा तोक एकला में प्रातः समय लगभग 530 बजे, श्रीमती भागीरथी देवी पत्नी नर सिह उम्र 32 वर्ष गोशाला में दूध दुहने जा रही थी कि अचानक हुए भूस्खलन के चपेट में आ गयी थी। जिस पर विगत 4 दिनों से SDRF द्वारा उक्त महिला की खोजबीन की जा रही थी। आज दिनांक 21-08-2020 को SDRF टीम द्वारा उक्त महिला के शव को बरामद कर लिया गया। अति विषम परिस्तिथियों में टीम द्वारा बॉडी बैग के माध्यम से महिला के शव को मुख्य मार्ग पर लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।