पिथौरागढ़ – भूस्खलन में लापता महिला की सर्चिंग को पहुंची SDRF*
पिथौरागढ़ -आज दिनांक 17 अगस्त को पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला तहसील के ग्राम जुम्मा तोक एकला में प्रातः समय लगभग 530 बजे , श्रीमती भागू देवी पत्नी नर सिह उम्र 32 वर्ष गोशाला में दूध दुहने जा रही थी कि अचानक हुए भूस्खलन के चपेट में आ गयी ।
जिस पर सर्चिंग हेतु SDRF टीम पिथौरागढ़ को अवगत कराया गया, टीम SDRF तत्काल ही आवश्यक उपकरणों सहित ग्राम जुम्मा को रवाना हुई, वाहन कर उपरांत 3 किमी पैदल रास्ते से टीम घटनास्थल पर पहुंची एवम सर्चिंग आरम्भ की , SDRF टीम को आज सर्चिंग में सफलता प्राप्त नही हुई है कल पुनः सर्चिंग की जाएगी।