पिथौरागढ़ सवारी जीप बोलेरो के खाई में गिरने से तीन महिलाओ की दुःखद मौत,
आज सुबह 5:30 थाना बेरीनाग को सूचना मिली कि गोदीगाड़ पुल के पास हल्द्वानी से थल आ रही एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है इस सूचना पर ऐसो प्रताप सिंह नेगी फोर्स के मौके पर पहुंचे मौके से तत्काल सभी घायलों तथा चालक को निकाल कर एंबुलेंस तथा थाने के सरकारी वाहन से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
घायलों का नाम पता निम्न वत है चालक अनिल कन्याल पुत्र श्री खेम सिंह कन्याल निवासी थल चंदन सिंह सामंत पुत्र श्री देव सिंह सामंत निवासी गोल्लाकुड़ी तड़ी गांव थल बृजेश चंद्र पुत्र भावेश चंद्र निवासी लेजम कौली थल रश्मि चंद पत्नी बृजेश चंद निवासी उपरोक्त गीता चंद पत्नी हरीश चंद निवासी उपरोक्त प्रियंका चंद पुत्री भगवान चंद्र निवासी गैना बडालू झुलाघाट ।अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उपरोक्त तीनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है