श्याम वन स्मृति पर्यावरण वन, उत्तरकाशी में में कार्यक्रम विधायक गोपाल रावत एवं शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण ।
कोरोना के इस संक्रमण काल में आम जन मानस,कोरोना वारियर्स के दीर्घायु कामनार्थ ।
उत्तरकाशी:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्म दिवस पर गंगोत्री विधानसभा के विधायक श्री गोपाल रावत जी के सरंक्षण में श्याम वन स्मृति में एवं शिक्षकों पर्यावरण कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया । जिसमें अखरोट, देवदार,आंवला,दालचीनी, अर्जुन,बेलपत्र,तुलसी एवं गिलोय आदि औषधीय प्रजाति का पौधों का रोपण किया गया ।
सभी पर्यावरण प्रेमियों को शिक्षक एवं पर्यावरण कार्यकर्ता मंगल सिंह पंवार एवं डा शंभू प्रसाद नौटियाल द्वारा जल, जंगल और जमीन को बचाने की शपथ दी गई ।
इस अवसर पर भाजपा श्याम वन स्मृति के पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल, जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, विजय संतरी,जयदेव चौहान,भुपेंदृ चौहान,जय भगवान, अरविंद विष्ट,हरीश डंगवाल,दयाल सिंह पोखरियाल एवं शिक्षक डा शंभू प्रसाद नौटियाल मंगल सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।