फेसबुक पर हिन्दू देवताओं की आपत्तिजनक फ़ोटो डालने पर पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार
सेलाकुई-: (अर्जुन सिंह भंडारी) जनपद के थाना सेलाकुई पुलिस ने फेसबुक में हिन्दू देवी देवताओं की आपत्तिजनक चित्र बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले एक पोस्ट डालने के अपराध में मूल रूप से उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर हाल निवासी सेलाकुई निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है।
सेलाकुई के जमनपुर निवासी हर्षदीप गुप्ता पुत्र श्री श्यामलाल गुप्ता ने आज थाना सेलाकुई में मोहम्मद अनीश(25) नामक एक फेसबुक आईडी द्वारा फेसबुक पर हिन्दू देवताओं का आपत्तिजनक चित्र बनाकर सभी हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला एक भड़काऊ पोस्ट प्रचारित करने के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद थाना सेलाकुई द्वारा वादी की शिकायत के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 295A/153A भादवि व 66(c)/67 आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया व पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सेलाकुई को सौंपा।
सांप्रदायिक धार्मिक भावनाओं के दृष्टिगत मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना सेलाकुई पर नियुक्त उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार के साथ एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया* और पुलिस टीम को तत्काल थाना क्षेत्र में रवाना कर स्वयं आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त करते हुए मामले में संबंधित से पूछताछ करते हुए फेसबुक अकाउंट चैक कर गहनता से जांच पडताल की गयी। अभियुक्त द्वारा हिन्दू देवताओं का आपत्तिजनक चित्र फेसबुक पर प्रचारित करने के संबंध में स्थानीय हिंदूवादी संगठनों एवं आम जनता में रोष व्याप्त था।
गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोहम्मद अनीस को गल्ज शूज कंपनी सेलाकुई के बाहर से गिरफ्तार कर उपरोक्त संवेदनशील घटना का त्वरित निस्तारण किया गया। अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।