नरेंद्रनगर कोषागार में ढाई करोड़ रुपये के गबन मामले में पुलिस ने 02 और लोंगो को किया गिरफ्तार,,
नरेंद्र नगर , वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी नमिता सिंह द्वारा नरेंद्रनगर कोषागार में ढाई करोड रुपए गबन किए जाने के संबंध में कोषागार नरेंद्रनगर में कार्यरत कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी तथा पीआरडी सोहबत सिंह पडियार के विरुद्ध थाना नरेंद्रनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमें दिनांक 07.01.2022 को 05 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। उक्त अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, द्वारा अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश पारित किए गए थे इसी परिप्रेक्ष्य में थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा पुन: दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिन्हें समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।नाम_पता_अभियुक्तगण
—————————————-
1:-सुनील थपलियाल पुत्र स्व0 दीवान सिंह थपलियाल ग्राम कोडरना हाल नंदा देवी कॉलोनी गुमानिवाला, देहरादून।
2:-विजेंद्र पुंडीर पुत्र स्व0 मंगल सिंह पुंडीर ग्राम सोनी थाना नरेंद्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल।पुलिस_टीम_थाना_नरेंद्र_नगर
—————————————-
1:-प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत
2:-वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशेर अली
3:-हे0कां0(प्रो) शांति प्रसाद डिमर
4:-कां0 प्रदीप खंडूरी
5:-कां0 उमेद असवाल