क्राइमदेहरादून

*ससुराल के तहखाने में छिपा बैठे लूट के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

देहरादून-: बीते वर्ष राजधानी देहरादून के मसूरी-देहरादून रोड स्थित ईश्वरन निवास में घरवालों को बंधक बनाकर हुई लूट के मामले में दून पुलिस को नौवें अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।गिरफ्तार अभियुक्त अपने ससुराल में घर के अंदर बने तहखाने में लंबे समय से छिपा हुआ था।

गौरतलब है कि बीते वर्ष 22 सितंबर को आधी रात को जनपद के मसूरी-देहरादून रोड पर मैक्स अस्पताल के समीप स्थित ईश्वरन निवास पर चार हथियारधारको द्वारा घर के सदस्यों को बंधक बनाकर घर मे रखी नकदी,गहने व अन्य कीमती सामान लूटने की घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद दून पुलिस द्वारा सक्रियता से इस मामले की जांच में 30 सितंबर को चार अभियुक्तो 1.वीरेंद्र उर्फ ठाकुर,2.मोहम्मद अदनान,3.पीरू,4.फुरकान को दिल्ली व छुटमलपुर से पकड़ने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपियों द्वारा पुलिस को इस लूट में अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी दी जिसके बाद से ही दून पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से सभी अभियुक्तों को पकड़ने के लिए तेज़ी से कार्यवाही की गयी जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा बीते वर्ष ही अभियुक्त फिरोज को नोएडा, बिजनौर से हैदर,मोहम्मद अरशद को नई दिल्ली व फईम को मुरादाबाद आदि क्षेत्रों से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी थी।

दून पुलिस द्वारा इस मामले में सभी आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने के बाद से ही सुरेश जाटव उर्फ मिश्रा की लंबे समय से तलाश थी किन्तु पुलिस को लगातार असफलता हाथ लग रही थी।पुलिस द्वारा वांछित मिश्रा पर 2500 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। लॉक डाउन के बाद अभियुक्त मिश्रा के पुनः सक्रिय होने के अंदेशे के चलते पुलिस कप्तान द्वारा एसओजी टीम को इसकी गिरफ्तारी को पुनः सक्रिय तौर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए जिसके बाद एसओजी टीम द्वारा अभियुक्त मिश्रा की तलाश हेतु मेरठ में खुफिया तंत्रों को सक्रिय किया गया जिसपर लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम को अभियुक्त मिश्रा के अपने ससुराल गोलाबढ़, रोहटा रोड,थाना टीपी नगरजनपद मेरठ में छुपे होने की सूचना मिली जिसपर पुलिस टीम द्वारा कल अभियुक्त मिश्रा को उसके ससुराल में एक कमरे के नीचे बने तहखाने से गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त सुरेश जाटव उर्फ मिश्रा थाना टीपीनगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध लूट,डकैती व हत्या के प्रयास संबंधी कई मामले दर्ज है।पुलिस ने अभियुक्त के पास से लूट का माल भी बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *