देहरादून प्रेम नगर साइकिल मिस्त्री की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश ।
राजधानी देहरादून में एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में बनी टीम ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र में अक्टूबर में हुई हत्या का खुलासा कर दिया है पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है आरोपी युवक ने मृतक गंगाराम के पास 200 रुपये का सट्टा लगया था और सट्टे में जीत के 16 हजार रुपये को जब आरोपी मांगने गया तो मृतक के साथ उसकी झड़प हुई और गुस्से में उसने गंगाराम की हत्या कर दी अक्सर बुरे काम का नतीजा बुरा होता है ऐसा ही कुछ गंगाराम के साथ भी हुआ गंगाराम साईकल पंचर की दुकान चलाता था लेकिन साथ ही पैसे कमाने के उद्देश्य से शायद वह गलत राह में चल पड़ा उसको नही मालूम था की बुरी कमाई शायद उसकी जान ले लेगी 17 अक्टूबर की रात गंगाराम की जिंदगी की आखिरी रात निकली महज 16 हजार रुपये सट्टे के न देने गंगाराम को महँगे पडे और उसकी हत्या हो गई मामले में पुलिस ने आरोपी शानू को प्रेमनगर से गिरफ्तार किया जानकारी देते हुए देहरादून एस पी सिटी श्वेता चौबे में बताया कि गंगाराम पंचर की दुकान के साथ साथ सट्टे का कार्य भी करता था और आरोपी शानू ने गंगाराम के पास सट्टा लगाया था और जब आरोपी जीत के पैसे लेने गया तो गंगाराम ने पैसे देने से मना कर दिया गुस्से में आरोपी शानू ने गंगाराम की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया आरोपी बेहद ही शातिर था और घटना को अंजाम देने के बाद सबूत मिटा रहा था पुलिस ने आरोपी को प्रेमनगर से अरेस्ट किया साथ ही उन्होंने कहा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है वही अरोपिकी माने तो वह महज कुछ ही दिन से गंगाराम के पास सट्टा खेल रहा था ।।