*मिशन हौसला* अभियान के तहत थाना देवप्रयाग पुलिस ने चलाया *भोजन माता अभियान*
*मिशन हौसला* अभियान के तहत थाना देवप्रयाग पुलिस ने चलाया *भोजन माता अभियान* थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे पर तीनधारा में हाईवे पर चलने वाले यातायात जिनमें आवश्यक वस्तुओं को लेकर चलने वाले ट्रक , रोडवेज या टैक्सी वाहन में आवश्यक कार्य से चलने वाले पैसेंजर जो दूर दराज क्षेत्र से सफर कर रहे हैं उनको कोविड कर्फ्यू के कारण होटल खुले न होने पर काफी समय तक खाना न मिलने पर भूखे ही सफर करना पड़ रहा है उनकी इस समस्या को देखकर थाना देवप्रयाग ने दिनाँक 15/5/2021 से लंगर लगाया गया है जिसमें प्रतिदिन इस रूट पर चलने वाले ड्राइवर ,सवारियों को भोजन कराया जायेगा कल इसमें 215 लोंगो तथा आज करीब 190 ट्रक ,टैक्सी, बस ड्राईवर एवं निजी वाहनों से चलने वाले लोंगो को निशुल्क भोजन कराया गया भोजन करने पर लोंगो द्वारा टिहरी पुलिस के दिल से प्रशंशा की और धन्यवाद दिया।