*चारधाम यात्रा में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को दी जाएगी 3 दिवसीय ट्रेनिंग* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
देहरादून-: प्रदेश में आगामी मई माह से प्रदेश के प्रमुख धामों के कपाट खुलने के साथ ही प्रदेश में वर्ष 2021 की चारधाम यात्रा की शुरुआत होने को है। इन्ही चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस कर्मियों की तैयारी पर आज पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल नीरू गर्ग द्वारा समीक्षा बैठक ली गयी । जहां उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर नियुक्त किये जाने वाले पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 2 से 3 दिवसीय एक कैप्सूल कोर्स तैयार किये जाने की जानकारी दी जिसमें पुलिस कर्मियों को पूरे यात्रा रुट की जानकारी के साथ यात्रा में उनकी भूमिका की व्यवहारिक ट्रेनिंग दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा रूट पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा से सम्बन्धी एक बुकलेट दी जाएगी जिसमें जिसमें चारोधामों के साथ-साथ गढ़वाल परिक्षेत्र के अर्न्तगत स्थित अन्य धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों की विस्तृत जानकारी होगी।
इसके साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाली यात्रा में यात्रा मार्गों के सभी ख़तरनाक ज़ोन चिन्हित किये जा रहे है व यात्रियों की सुरक्षा दृष्टि से इन जगहों की पहचान को पैराफिट चेतावनी लगवाए जाने की बात कही।इसके साथ ही किसी भी सम्भावित आपदा त्वरित राहत एवं बचाव हेतु जनपदों के आपदा सम्भावित क्षेत्रो में रेस्क्यू टीम/एसडीआरएफ/जल पुलिस/गोताखोर पुलिस के साथ साथ आपदा प्रशिक्षित कर्मियों को भी तैनात किया जायेगा।