पुलिस के हत्थे चढ़ा एक शराब तस्कर, हरियाणा से 480 बोतल देशी शराब लेकर आ रहे थे उत्तराखंड
देहरादून-: (अर्जुन सिंह भंडारी) जनपद देहरादून पुलिस कप्तान अरुण मोहन जोशी द्वारा जनपद के नशे कारोबारियों पर लगाम लगाने के अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालसी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थ शराब की तस्करी पर रोक लगाये जाने हेतु मुखबिरी तंत्रों को सक्रिय किया गया जिसके सफल परिणामस्वरूप कल रात्रि मुखबिरी सूचना पर कोटी रोड स्थित APS स्कूल तिराहा के पास से एक लगजरी कार SX4 मारुती संख्या DL 7CH 1683 में 40 पेटी(480 बोतल) में 50 हज़ार रुपये कीमत की हरियाणा मार्का की देशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त पुलम सिह(38) पुत्र कर्ण सिह निवासी ग्राम पोखरी पो0-नागराजाधार तह0 कण्डीसौड जनपद टिहरी गढवाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त द्वारा पुछताछ पर उक्त शराब को हरियाणा से सस्ते दामें में खरीदकर चिनियालीसौड, उत्तरकाशी में ऊँचे दामें पर बेची जाती थी।अभियुक्त द्वारा लगजरी कार में अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकडे जाने पर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर अभियुक्त के विरुध धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभि0 को आज समय से मा0न्याय0 पेश किया जा रहा है ।