थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी ने व्यापारियों के साथ की मुलाकात* *अर्जुन सिंह भंडारी*
देहरादून-:कोरोना के चलते बंदी के बाद जनपद के सभी व्यापारियों द्वारा नकदी के माध्यम से लेन देन व व्यापार को बढ़ावा देने की प्राथमिकता के चलते राजधानी में सक्रिय बदमाश गिरोह द्वारा इन्हें शिकार बनाये जाने की आशंका जताते हुए पुलिस उपमहानिरिक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जनपद द्वारा सभी व्यापारियों, दुकानदारों को 1 लाख तक की रकम ले जाने के संबंध में उनकी नजदीकी पुलिस चौकी व थाने में बात साझा करने की हिदायत दी थी जिसके लिए पुलिस उपमहानिरिक्षक द्वारा उन्हें पुलिस सहायता भी देने का आश्वासन दिया गया था।
इसी क्रम में आज थाना नेहरुकोलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं द्वारा क्षेत्र के सभी व्यापारियों, पेट्रोल पंप मालिकों के साथ नकद संबंधी आवाजाही व उनकी सुरक्षा के विषय में उनसे बातचीत की गयी,जिसमे उनके द्वारा उन सभी को उनके कार्य स्थल व दुकान में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगाने के संबंध में समझाया गया।
थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें इस दौरान बैंक व घर से नकदी ले जाने-लाने के दौरान उनके उन्हें पुलिस को सूचित करने,कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की जानकारी साझा की।
इनके अतिरिक्त उनके द्वारा सभी व्यापारियों को चीता मोबाइल व हल्का प्रभारी के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए जिससे जरूरत पड़ने पर वह इनसे सहायता मांग सके।