Thursday, July 10, 2025
Latest:
Uncategorized

*थाना रायवाला को साफ सफाई से लेकर गार्ड सलामी के अच्छे टर्न आउट पर पुरस्कार* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

रायवाला-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के पुलिस कामों में फुर्ती व ढिलाई न बरतने को लेकर लगातार जनपद के अलग-अलग थानों में निरीक्षण किया जा रहा है जिस क्रम में आज थाना रायवाला में निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के खाने व साफ सफाई से लेकर सलामी गार्ड द्वारा बेहतरीन टर्न आउट में बेहतरी पर नकद पुरस्कार दिया।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत द्वारा थाना रायवाला का औचित्य निरीक्षण किया गया।इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के मालखाने का निरीक्षण किया गया जिसमें मालखाने के अंदर की व्यवस्था रखरखाव एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति को चेक किया गया । उनके द्वारा इस दौरान थाने में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने सामने सभी हथियार को ऑपरेट करने के तरीके की जांच की।उनके द्वारा थाने के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके परेशानियों व सुझावों की भी जानकारी ली।

उन्होंने थाने के रिकॉर्ड रूम से लेकर कंप्यूटर रूम का निरीक्षण किया। उनके द्वारा इस दौरान थाने के रजिस्टर ने अध्यावधिक पाई गई जिसपर उनके द्वारा थानाध्यक्ष से उसके जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।उनके द्वारा थाने के मेस में सभीअधिकारियों व कर्मियों के लिए बनने वाले भोजन संबंधी जानकारी ली गयी व साफ सफाई के विषय मे निरीक्षण में थाने में उत्कृष्ट स्तर की साफ सफाई पाई गई व भोजन भी स्वादिष्ट व अच्छा आंका गया जिसपर उनके द्वारा मेस के अनुचर को नकद पुरस्कार दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा सलामी गार्ड को अच्छे टर्नआउट एवं अच्छी सलामी ड्रील के लिए ₹2000 नगद पुरस्कार दिया गया।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश के हर थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाये जाने के आदेश के उपरन्त आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना रायवाला में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क के केबिन का उद्घाटन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *